ब्रेकिंग:

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी हुये कोरोनाग्रस्त

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। वरिष्ठ समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज शुरू हो गया है। इससे पहले राम गोविंद चौधरी की सोमवार को अचानक कमजोरी लगने के साथ ही बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते परिजनों और सपाइयों ने रााजधानी के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू करने के साथ ही खून और कोरोना की जांच करायी थी। मंगलवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेदान्ता के डॉक्टरों ने इन्हें पीजीआई या अन्य किसी कोविड अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से सपा के वरिष्ठ नेताओं और चौधरी के घरवालों ने पीजीआई ले जाने का निर्णय लिया। आनन फानन उन्हें एम्बुलेंस से पीजीआई के कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया। अस्पताल पहुंचे राम गोविंद चौधरी की रिपोर्ट डॉक्टरों ने देखने के बाद सीधे उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया है।राम गोविंद चौधरी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी और पहली बार वह 1977 में चिलकहर विधानसभा सीट से जीतकर आए थे। 2002 में जब वह समाजवादी जनता पार्टी से विधायक चुने गए तो उन्होंने मुलायम सिंह का दामन थामा और उनके साथ लंबे समय तक अपनी सियासी पारी को आगे बढ़ाया। बांसडीह से भी वह तीन बार विधायक रहे। वर्तमान समय में राम गोविंद चौधरी उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सपा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। धर्मेंद्र यादव की 11 जून से तबीयत खराब हुई थी। 13 जून को सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव लखनऊ को आए थे। इस दौरान पूर्व सांसद को कुछ दिक्कत महसूस हुई तो केजीएमयू पहुंच कर उन्होंने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया। इसके बाद धमे धर्मेंद्र यादव सैफई निकल गए। शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com