अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ/सैफई। बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं उ0प्र0 बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने सैफई पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्व0 मुलायम सिंह यादव ( नेता जी ) को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अखिलेश यादव को सांत्वना दिया। विराज सागर दास ने सांत्वना देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुलायम यादव ( नेता जी ) की एक अनोखी मिसाल थी। उनका निधन देश व प्रदेश की राजनीति में अपूर्णीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में बीबीडी परिवार उनके साथ खड़ा है। मेरी संवेदनाएं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनके परिवार के साथ हैं।