सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मैंनपुरी : चौधरी वीरभान सिंह महाविद्यालय चतुरीपुर कैथौली में देश के पूर्व रक्षा मंत्री / उप्र के पूर्व मुख्यमन्त्री मुलायम सिंह यादव ” नेता जी ” की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया !
नेता जी को याद करते हुए बाबा रामप्रकाश यादव { छिबरामऊ } ने भावुक होते हुए कई संस्मरण सुनाये, कुसमरा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह यादव { मेम्बर साहब } ने भी नेता जी के कई संस्मरण सुनाये और बताया कि कैसे नेता जी, किशनी कुसमरा के लोगों के दिलों पर राज करते थे ! कुसमरा के ही डॉ नरेन्द्र संगम ने भी अपने संस्मरणों को सुनाया और भावुक हो गये !
श्रद्धांजलि सभा में बाबा रामप्रकाश यादव, नरेन्द्र सिंह मेम्बर साहब, डॉ नरेन्द्र संगम, चक्रपान सिंह पूर्व प्रधान, हरेन्द्र सिंह यादव { प्रबंधक }, संजीव यादव, प्रदीप चौहान, नीलेश पाण्डेय, मनीष यादव { पत्रकार }, रामस्वरूप सिंह, रनवीर सिंह,रामप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, जिलेदार सिंह, संदीप सिंह, आदेश यादव, राजेश कुमार, रमेश चन्द्र शर्मा, पवनेश कुमार, सुमित यादव, बाबा दुष्यंत सिंह, रवीन्द्र सिंह एवं नीरज यादव अदि कई अन्य लोग उपस्थित रहे !
उपस्थित सभी ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की !