
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : यदुकुल पुनर्जागरण मिशन की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। बैठक में नेताओं ने पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए मुलायम सिंह यादव के योगदान को याद किया। इस अवसर परसंगठन के अध्यक्ष पूर्व मंत्री डी पी यादव, उन्नाव जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम कुमार यादव, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नीति निर्देशक व यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के संस्थापक सदस्य व प्रवक्ता विश्वात्मा, सुभाष यादव, आर एन यादव, नवीन यादव एवं रामकिशोर यादव आदि अन्य नेतागण मौजूद थे। यह बैठक गोमती नगर स्थित संगठन के कार्यालय पर संपन्न हुई।