मुंबई। जी टीवी का फेमस रिएलिटी शो सारेगामापा को अपना विनर मिल गया है। वेस्ट बंगाल की नीलांजना ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसके अलावा उन्होंने 10 लाख का चेक भी अपने नाम किया है।
शो के विनर का खिताब अपने नाम करने के बाद नीलांजना ने अपनी एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है।
वहीं, राजश्री बाग इस सीजन की रनरअप और शरद शर्मा सेकंड रनरअप रहें। फर्स्ट रनरअप रहीं राजश्री को मेकर्स की तरफ से पांच लाख रुपए दिए गए, तो वहीं शरद शर्मा को तीन लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए गए।
बता दें, शो के सीजन में टॉप 6 फाइनलिस्ट में जिन सदस्यों में अपनी जगह बनाई उनमें नीलांजना रे,शरद शर्मा, राजश्री बाग, संजना भट्ट, अनन्या चक्रवर्ती और स्निग्धजीत भौमिक शामिल थे। नीलांजना के फैंस उनकी जीत सा काफी खुश हैं। ये खुशी सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रही है।