ब्रेकिंग:

नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

अशाेक यादव, लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब वह नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे ।

नीतीश ने मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में 16वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करने के लिए गए फैसले के तुरंत बाद राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे का पत्र सौंप दिया। राज्यपाल चौहान ने नई सरकार के गठन तक उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहने को कहा है।

राज्यपाल से मिलकर लौटने के बाद नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत के बगैर अपने सरकारी आवास लौट गए और उसके बाद वहां से वह अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यालय चले गए । इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रिमंडल की हुई बैठक थी।

जिसमें 16 वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश राज्यपाल से की गई । बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को सरकार चलाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने गुरुवार को ही 17 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंप थी। उसके बाद अधिसूचना भी जारी हो गई ।

Loading...

Check Also

महाकुंभ में रेल यात्री श्रद्धालुओं के लिए प्रयाग, वाराणसी एवं अयोध्या परिक्षेत्र के स्टेशनों पर व्यवस्थायें सुदृढ़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : महाकुंभ-25 के सफल एवं सुगम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com