ब्रेकिंग:

नीतीश कुमार कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस

अशाेक यादव, लखनऊ। बिहार में उपमुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। भाजपा नेता सुशील मोदी ही नीतीश कुमार के उपकप्तान होंगे या नहीं इसको लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं है।

इससे पहले यह खबरें थीं कि सुशील मोदी ही उपमुख्यमंत्री सीएम होंगे लेकिन अभी तक उनका नाम फाइनल नहीं हो पाया है।
 
एनडीए विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता नीतीश कुमार कल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
 
कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर लौटने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग विधानमंडल दल के नेता के तौर पर उन्हें चुने जाने की जानकारी उन्होंने राज्यपाल को दी।
 
राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि कल शाम 4 से 4.30 के बीच राजभवन में वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
 
इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग पर राजग के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई।
 
बैठक में नीतीश कुमार के साथ राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी शामिल हुए।
Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com