चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को आश्वासन दिया कि राज्य विधानसभा द्वारा हाल ही में पारित नीट-विरोधी विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए केन्द्र को भेजा जाएगा। यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, स्टालिन ने राजभवन में राज्यपाल रवि से भेंट की और तमिलनाडु को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) से छूट देने वाला विधेयक मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजने का अनुरोध किया।
तमिलनाडु विधानसभा ने आठ फरवरी को नीट-विरोधी विधेयक एक बार फिर पारित किया और राष्ट्रपति से मंजूरी के लिए उसे राजभवन भेजा। इससे पहले द्रमुक नीत सरकार द्वारा 13 सितबंर, 2021 को पारित नीट-विरोधी विधेयक को 142 दिनों तक अपने पास रखने के बाद राज्यपाल रवि ने लौटा दिया था।
राज्यपाल के साथ मुलाकात के दौरान स्टालिन ने रेखांकित किया कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए 2022-23 अकादमिक वर्ष की शुरुआत जल्द ही होने वाली है इसलिए नीट-विरोधी विधेयक को जल्द से जल्द केंद्र को भेजा जाना चाहिए। राज्य सरकार के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्टालिन ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि विधानसभा द्वारा पारित ऐसे अन्य विधेयकों और फाइल पर तेजी से कार्यवाही की जाए जोकि कई महीने से लंबित हैं। मुलाकात के अंत में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को नीट-विरोधी विधेयक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के लिए भेजे जाने का आश्वासन दिया।