नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 के एडमिट कार्ड जारी करने की डेट व समय का ऐलान कर दिया है। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 17 जुलाई 2022 को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2022) के एडमिट कार्ड कल, 12 जुलाई 2022 को एनटीए की वेबसाइट https://neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार, नीट यूजी के एडमिट कार्ड सुबह 11:30 बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
एनटीए ने बताया कि नीट यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई 2022, रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 7:20 बजे तक किया जाएगा। नीट 2022 के लिए इस साल 1872341 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा देश के 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी एग्जाम सिटी एडवांस्ड इंटीमेशन स्लिप पहले ही 28 जून को जारी की जा चुकी है।
छात्र ऐसे प्राप्त कर सकेंगे एडमिट कार्ड:
एनटीए ने बताया कि नीट की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर छात्र 12 जुलाई को सुबह साढ़े 11 बजे के बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ और अप्लीकेशन नंबर के जरिए एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
नीट परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई दिक्कत हो तो छात्र एनटीए के फोन नंबर 011-40759000 या ई-मेल at neet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।