औरैया। शहर के नेशनल हाईवे इटावा रोड पर जालौन चौराहा के समीप एक मिल पर जिला अंधता निवारण समिति की ओर से निशुल्क नेत्र शिविर में 201 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें 64 मरीजों को आपरेशन के लिए डॉ जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर भेजा गया। मुख्य अतिथि सीएमओ ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में आने वाले मरीजों के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह की देखरेख में आयोजित नेत्र शिविर में सुबह दस बजे से मरीजों और उनके तीमारदारों के आना शुरू हो गया। डॉ. जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय से आए चिकित्सको ने 201 मरीजों का परीक्षण किया। जिनमें 64 मरीजों को आपरेशन के लिए बस द्वारा कानपुर भेजा गया। शिविर में आने-जाने वाले लोगों के लिए चाय और खानपान की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। इससे पहले कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सांसद प्रतिनिधि भूपेश अग्रवाल ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है। चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष की जितनी भी सराहना की जाए कम है। सदर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि नर की सेवा करना नारायण की सेवा करने के बराबर है। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ.अशोक कुमार ने शिविर को बेहतर ढंग से क्रियान्वित कराने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा नेता कुलदीप अवस्थी, भुवन प्रकाश गुप्ता, सतीश चंद्र पोरवाल, मनोरमा महाविद्यालय के प्रबंधक रमाकांत अवस्थी, शिव कुमार गुप्ता, दिनेश चौहान, मुलायम सिंह चौहान, पिंटू सेंगर, किशनु दुबे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीर सिंह, पिंटू सेंगर, ज्ञान सेंगर, शनि सेंगर आदि ने अहम योगदान दिया।
नेत्र शिविर के व्यवस्थापक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने बोलते समय भावुक हो उठे। रुंधे गले से कहा कि वह गरीबों का दर्द भली-भांति समझते हैं, क्योंकि वह भी गरीबी में पले-बढ़े हैं। शिविर में आपरेशन कराने वाले मरीजों को जाने और आने तक पूरी व्यवस्था उनकी जिम्मेदारी है। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो वह इसका पूरा ख्याल रखेेंगे।
Loading...