ब्रेकिंग:

निर्मला सीतारमण ने की G20 देशों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना वैक्सीन के जल्द और समान वितरण पर दिया जोर

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को वैश्विक पुनरुद्धार में मदद के लिए कोविडरोधी टीकों के जल्द और समान वितरण पर जोर दिया। उन्होंने इंडोनेशिया की अध्यक्षता में जी20 के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में भाग लेते हुए महामारी के खिलाफ भारत की नीति प्रतिक्रिया के बारे में बताया और सुझाव दिया कि एक दीर्घकालिक नजरिए के साथ पुनरुद्धार के उपाय किए जाने चाहिए।

सीतारमण ने जोर देकर कहा कि वैश्विक महामारी की तैयारियों में अंतर को दूर करना महत्वपूर्ण है और जी20 के संयुक्त वित्त एवं स्वास्थ्य कार्य बल को इस दिशा में काम आगे बढ़ना चाहिए। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि आज के पहले सत्र में, वित्त मंत्री ने वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और जोखिमों के बारे में बात की, जिसमें मुद्रास्फीति, आपूर्ति में व्यवधान और वायरस के नए वेरिएंट शामिल हैं और साथ ही उन्होंने पुनरुद्धार में मदद के लिए टीकों के जल्द और समान वितरण का आह्वान किया। उन्होंने महामारी के प्रकोप को कम करने और लचीलापन बनाने के लिए संरचनात्मक बाधाओं को दूर करने पर जोर दिया।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com