लखनऊ। यूएस स्पेस एजेंसी नासा ने ब्रह्मांड की कुछ अद्धुत और हैरान कर देने वाली तस्वीरें जारी की हैं। खास बात ये हैं कि इन तस्वीरों को विश्व के सबसे शक्तिशाली एक्स-रे दूरबीन ‘चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी’ से खींचा गया है। इन तस्वीरों में आकाशगंगाएं, सुपरनोवा के अवशेष, तारे, प्लानेटरी नेबुलाज यानी ग्रहीय निहारिकाएं शामिल हैं। इस वेधशाला को 23 जुलाई 1999 को नासा ने प्रक्षेपित किया था और इसका नाम भारतीय-अमेरिकी भौतिक विज्ञानी सुब्रमण्यम चंद्रशेखर के सम्मान में रखा गया था।
ये वेधशाला ब्रह्मांड में विभिन्न उच्च ऊर्जा वाले क्षेत्रों की एक्स-रे इमेज को खींचने में विज्ञानियों को सहायता करती है।
ब्रह्मांडीय दुनिया में ये एक्स-रे तभी बन पाते हैं जब कोई पदार्थ लाखों डिग्री तक गर्म हो जाता है।
इन पदार्थों का उत्सर्जन ब्लैक होल्स, न्यूट्रॉन स्टार और सुपरनोवा के अवशेषों से होता है।