नागपुर। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में पाए गए 54 डेटोनेटर में विस्फोटक की मात्रा “बेहद कम” थी और उनमें धमाका करने की क्षमता नहीं थी। पुलिस विभाग के एक कर्मी ने सोमवार शाम को नागपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर एक लावारिस बैग देखा था। कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि बैग में कुल 54 डेटोनेटर मिले थे।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनुसार, डेटोनेटर में विस्फोटक सामग्री की मात्रा बेहद कम थी और उनमें धमाका करने की क्षमता नहीं थी। कुमार के मुताबिक, डेटोनेटर में मौजूद विस्फोटक पटाखों में इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक जैसा था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, “कोई धमाका या संवेदनशील कार्य करने का इरादा प्रतीत नहीं होता है।
” कुमार के अनुसार, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने विस्फोटक कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है और घटना की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि शहर की पुलिस और जीआरपी यह भी पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि रेलवे स्टेशन परिसर में मिला बैग किसका था। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि बैग रखने वाले की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।