अशाेक यादव, लखनऊ। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक की गिरफ़्तारी पर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने अपने बयान में कहा कि एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी घबराती है। लोगो को अपमानित करती है। झूठे मुद्दों में फंसाकर मुकदमा लगा कर जेल में भेजती है।
इस पर जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बताया था कि उनको खतरा है कि विधानसभा में आतंकवादी हमला हो सकता है, लेकिन पुड़िया निकली थी। बाद में पुड़िया निकली बुरादा और लकड़ी का घिसा हुआ पाउडर, अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। नवाब मलिक को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा। इसके बाद उन्हें अदालत ले जाया जाएगा जहां रिमांड पर बहस होगी। वहीं नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी कार्यकर्ता ED के दफ्तर के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी की है।