मुंबई। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अमेरिकी-बांग्लादेशी ड्रामा फिल्म ‘नो लैंड्स मैन’ को सिडनी फेस्टिवल के लिए चूज किया गया है। फिल्म ‘नो लैंड्स मैन’, को सिडनी फिल्म फेस्टिवल में चुने जाने की जानकारी नवाजउद्दीन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह मेगन मिशेल के साथ नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, “यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इस बार नो लैंड्स मैन को आधिकारिक तौर पर सिडनी फिल्म फेस्टिवल में चुना गया है।”
मुस्तोफा सरवर फारूकी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘नो लैंड्स मैन’का म्यूजिक ए.आर.रहमान तैयार किया है। इस फिल्म की शूटिंग भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में की गयी है।