ब्रेकिंग:

नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों ने ली शपथ

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों (एमएलसी) ने मंगलवार को विधान परिषद की शपथ ग्रहण की। विधानभवन के तिलक हाल में सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद थे।

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधान परिषद की स्थानीय निकाय प्राधिकार वाली 36 सीटों पर हाल ही में हुए चुनाव में 33 सीटें जीती हैं। दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों और एक सीट जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) ने जीती हैं। इसके साथ ही 100 सदस्यीय उच्च सदन में भाजपा की 66 सीटें हो गयी हैं। इसके साथ ही भाजपा का अब उच्च सदन में भी पूर्ण बहुमत हो गया है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com