ब्रेकिंग:

नये शिखर पर शेयर बाजार, 154.45 पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

तेल एवं गैस, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी रही और बीएसई का सेंसेंक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार दूसरे दिन चढ़ते हुये नये शिखर पर बंद हुये।

सेंसेक्स 154.45 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 46,253.46 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.30 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त में 13,558.15 अंक पर पहुंच गया।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.79 प्रतिशत चढ़कर 17,658.89 अंक पर और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,683.22 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर पाँच प्रतिशत के करीब चढ़ा। एलएंडटी में भी साढ़े चार फीसदी से अधिक की तेजी रही। एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी दो फीसदी से अधिक लुढ़के। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा में दो प्रतिशत की गिरावट रही।

एशियाई शेयर बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बीच घरेलू बाजारों की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई। दोपहर बाद कुछ देर के लिए यह लाल निशान में भी गया, लेकिन लिवाली आने से तुरंत हरे निशान में लौट आया।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती से घरेलू बाजरों में भी निवेश धारणा मजबूत हुई। एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.30 प्रतिशत चढ़ा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.44 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.28 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.92 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.32 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com