ब्रेकिंग:

नये रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, 47000 के करीब सेंसेक्स

आज हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 70 अंकों की तेजी के साथ 46,960 और निफ्टी 2.50 अंकों की बढ़त के साथ 13,743 के स्तर पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 47,000 के स्तर को भी पार किया।

बर्गर किंग के शेयर में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट लगा। लगातार दो कारोबारी सत्रों में इसका शेयर 20-20 फीसदी उछला लेकिन गुरुवार को 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और भी बर्गर किंग पर लोअर सर्किट लगा। आज शेयर की कीमत 157.50 रुपये पर आ गई।

आज सुबह विदेशों से निवेश प्रवाह जारी रहने के बीच बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सेंसेक्स के नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ हुई। हालांकि, मुनाफा वसूली चलने से बाजार में उतार – चढ़ाव का रुख दिखाई दिया।

बीएसई का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 47,026.02 अंक पर खुलने के बाद मुनाफा वसूली से नीचे आ गया और कुछ देर बाद 46,749.04 अंक पर देखा गया। पिछले दिन के मुकाबले यह 141.30 अंक यानी 0.30 प्रतिशत नीचे रहा।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरुआत में 13,771.45 अंक की ऊंचाई पर खुलने के कुछ देर बाद ही नीचे 13,713.55 अंक पर आ गया। इसमें भी पिछले दिन की समाप्ति पर दर्ज निफ्टी के मुकाबले 44.90 अंक की गिरावट रही।

विदेशी कोषों के सतत निवेश तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला कायम रहा तथा सेंसेक्स 224 अंक की बढ़त के साथ नयी ऊंचाई पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223.88 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,890.34 अंक के अपने नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,740.70 अंक के नयी ऊंचाई पर बंद हुआ।

Loading...

Check Also

प्रयागराज में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ – 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com