अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ।नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव और राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के परियोजना निदेशक डॉक्टर बलकार सिंह ने शुक्रवार को जल निगम ग्रामीण सभागार में जिला गंगा समितियां में नवनियुक्त जिला परियोजना अधिकारियों के अभिमुखीकरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया । राज्य के 75 जनपदों से आए जिला गंगा समितियां में कार्यरत नव नियुक्त अधिकारियों एवं संस्थाओं को कार्यक्रम के दौरान गंगा और उनकी सहायक नदियों को स्वच्छ निर्मल व अविरल बनाने के दायित्व के निर्वहन के लिए प्रशिक्षित किया गया। उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) के सभागार में दीप प्रज्जवलित कर डॉ० बलकार सिंह, सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग / परियोजना निदेशक, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उ०प्र० के उद्बोधन के पश्चात् प्रवीण मिश्र, अपर परियोजना निदेशक, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उ०प्र० द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम एवं सम्बंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान रत्नेश कुमार सिंह, निदेशक वित्त, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनालिका सिंह, यूनिट हेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच ने किया। कार्यशाला में उ०प्र० के समस्त 75 जनपदों से आये जिला गंगा समितियों में कार्यरत अधिकारियों/ कर्मचारियों, नवनियुक्त तैनात जिला परियोजना अधिकारियों एवं सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं को गंगा एवं उनकी सहायक नदियों को स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल बनाने हेतु कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन, जन-जागरूकता बढ़ाने तथा टी०एस०ए० प्रणाली के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव ने गंगा और उनकी सहायक नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए जिला गंगा समितियां के नव नियुक्त अधिकारियों को किया प्रशिक्षित
Loading...