अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना के नए वायरस स्ट्रेन को लेकर यूपी में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। विदेश से आए लोगों पर भी यूपी सरकार ने खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने इसको लेकर अफसरों से कहा है कि विदेश से आए एक-एक व्यक्ति की तलाश करके उनकी टेस्टिंग करवाई जाए।
अभी हाल में ब्रिटेन से मेरठ लौटे एक ही परिवार के तीन लोगों में संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। इनसे संपर्क में आए छह अन्य लोग भी संक्रमित बताए जा रहे हैं। इनकी विभाग ने खोजबीन शुरू कर दी है। नए वायरस स्ट्रेन को लेकर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने भी लोगों को सचेत किया है।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और अन्य देशों से इस नए वायरस के तनाव से डरने की कोई जरूरत नहीं है। हमने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में विस्तृत व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अभी चीन के कोरोना वायरस लोग उबर भी नहीं पाए हैं। इससे पहले ही ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए वायरस स्ट्रेन से लोग भयभीत होने लगे हैं। इसके बाद भारत समेत कई देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अभी हाल ही में कुछ लोग विदेशों से यूपी के अलग-अलग जिलों में लौटे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड के नए स्ट्रेन के मद्देनजर विदेश से भारत आ रहे एक-एक व्यक्ति का परीक्षण और आवश्यक क्वारन्टीन की कार्यवाही तत्परता से हो। एयरपोर्ट आदि पर इस सम्बन्ध में विशेष सावधानी बरती जाए।
नए वायरस स्ट्रेन को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि कोविड के नए स्ट्रेन की चेकिंग के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यूपी की प्रयोगशालाएं लगभग तैयार हैं। अगर किसी अतिरिक्त उपकरण की जरूरत हो तो उसे भी पूरा कर लिया जाए।
इसमें देरी की कोई गुंजाइश नहीं है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक ब्रिटेन से ढाई हजार लोग भारत आये हैं। इस संबंध में जिलेवार आगंतुकों की सूची तैयार कर जिलाधिकारियों को दी गई है। सभी का परीक्षण कराया जा रहा है। आवश्यकतानुसार उनके घरों पर आइसोलेशन की सूचना भी चस्पा की जाएगी।