अशाेक यादव, लखनऊ। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नयी शिक्षा नीति को अमली जामा पहनाने से संबंंधित ‘स्टार्स’ प्रोजेक्ट को आज मंजूरी दे दी, जिसपर 5718 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक की ओर से 50 करोड़ डालर की वित्तीय सहायता दी जायेगी। यह प्रोजेक्ट केन्द्र द्वारा प्रायोजित नयी योजना के तहत शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लागू किया जायेगा।
अभी छह राज्यों हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा को इसके दायरे में लाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत राज्यों को शिक्षा ढांचे में सुधार के लिए विकास, क्रियान्वयन और मूल्यांकन आदि क्षेत्रों में सहायता की जायेगी।