
ध्वनि भानुशाली और निखिल डिसूजा के गाए हुए गीत ‘वास्ते’ ने यूट्यूब पर सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। गाने के कम्पोजर तनिष्क बागची गाने को दिए लोगों के प्यार से अभिभूत हैं। ध्वनि ने रविवार को इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा किया है। ध्वनि ने गाने को सफल बनाने के लिए दर्शकों व श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने एक वीडियो साझा कर इसके कैप्शन में लिखा है, “‘वास्ते’ ने मेरी जिंदगी बदल दी। सभी को शुक्रिया। हैशटैगवास्ते हैशटैगवनबिलियन।” अपनी खुशी को जाहिर करते हुए तनिष्क कहते हैं, “मुझे जितना भी प्यार मिला है, उसके लिए मैं बहुत विनम्र हूं। वास्ते की मेरे दिल में एक खास जगह है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने एक ऐसा गाना बनाया है, जो देश के युवाओं के दिलों में गूंजे, लेकिन जिस तरह से इसने रिकॉर्ड तोड़ा है, वह अभिभूत कर देने वाला है।” इससे पहले, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फोनेटोग्राफिक इंडस्ट्री द्वारा इस रोमांटिक गाने को साल 2019 का सर्वश्रेष्ठ गाना करार दिया गया। आईएफपीआई एक संगठन है, जो दुनिया भर में रिकॉर्डेड म्यूजिक इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करता है।