नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर किए गए चुनावी वादे को लेकर शनिवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हार रही है। सिब्बल ने यह भी कहा कि इस तरह की घोषणा करके धामी को भाजपा एवं खुद को शर्मिंदा नहीं करना चाहिए और उन्हें कानूनी सलाह लेने की जरूरत है।
पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ वकील सिब्बल ने ट्वीट किया, ”पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के सत्ता में आने पर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की घोषणा करके कृपया अपनी पार्टी और खुद को शर्मिंदा मत करिये। यह दिखाता है कि आपकी पार्टी उत्तराखंड हार रही है। आपको कुछ कानूनी सलाह लेने की जरूरत है।” धामी ने घोषणा की है कि ‘राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद एक समिति गठित कर ‘समान नागरिक संहिता’ का मसौदा तैयार किया जाएगा। इससे सभी नागरिकों के लिए समान कानून बनेगा, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों।