अशाेेेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फ्रांस से पांच लड़ाकू राफेल विमानों के देश की धरती पर उतरने का स्वागत करते हुए कहा कि देश सेवा से बढ़कर न कोई पुण्य है, न कोई व्रत है और न ही कोई यज्ञ है।
प्रधानमंत्री माेदी ने ट्विटर पर एक संस्कृत के एक श्लोक का उल्लेख किया और राफेल विमानों का भारत की धरती पर स्वागत किया।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,“ राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्… स्वागतम्! हैसटैग राफेल इन इंडिया।” गौरतलब है कि फ्रांस से खरीदे जाने वाले 36 राफेल विमानों में से पहली खेप के पांच विमान आज अंबाला स्थित वायुसेना एयरबेस पर पहुंचे।