नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अल-कायदा, मुसलमानों की “हिफाजत” नहीं “मुसीबत” है जो इस्लाम को “सुरक्षा कवच” बनाकर इंसानियत को लहूलुहान करने के मंसूबों में लगा है। श्री नकवी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि भारत के सह-अस्तित्व का समावेशी संस्कार, किसी भी संकीर्ण सांप्रदायिक साजिश का शिकार नहीं हो सकता।
वसुधैव कुटुम्बकम् के संस्कार और सर्वे भवन्तु सुखिनः के संकल्प का ही नतीजा है कि हिंदुस्तान में दुनिया के सभी धर्मावलंबी समानता, स्वतंत्रता और समावेशी माहौल में फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में रहने वाले हर दस मुसलमान में से एक मुसलमान भारत में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक, संवैधानिक स्वंत्रता और सुरक्षा के साथ रह रहा है। पड़ोस के इस्लामिक देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे जुर्म और जुल्म पर खामोशी की चुनिंदा अधिकारों और स्वतंत्रता की सोंच आश्चर्यचकित करने वाली है।
नकवी ने कहा कि बंटवारे के बाद भारत में जहाँ आठ प्रतिशत अल्पसंख्यक थे, वहीं आज कुल जनसँख्या का 22 प्रतिशत से ज्यादा है जबकि पाकिस्तान, जहाँ बंटवारे के बाद 24 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे, आज दो प्रतिशत से भी कम रह गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में तीन लाख से ज्यादा सक्रिय मस्जिदें हैं, इतनी ही अन्य इबादतगाहें हैं। हजारों चर्च, गुरुद्वारे, बौद्ध पूजा स्थल, पारसी और जैन मंदिर और पूजा स्थल हैं। इसीतरह 50 हजार से ज्यादा रजिस्टर्ड मदरसें हैं, 50 हजार से ज्यादा अन्य अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान। जो कई इस्लामिक देशों से भी ज्यादा हैं। यह सभी एक भारत-श्रेष्ठ भारत और अनेकता में एकता की ताकत के एहसास को पुख्ता करते हैं।
नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का कत्ले आम, जुल्म ही नहीं बल्कि अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों में धमाकों, खून खराबे, आतंकवादी संगठनों की पनाहगाह पर पर्दा डालने के लिए ‘पाकिस्तान प्रायोजित प्रोपगैंडा’, भारत में शांति, समृद्धि के माहौल को खराब करने की बदनीयती से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों सहित सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा, सम्मान, हिंदुस्तान के संस्कृति-संस्कार-संकल्प का हिस्सा हैं। पिछले 8 वर्षों में मोदी सरकार के बिना भेदभाव के विकास के संकल्प ने सभी वर्गों को तरक्की का बराबर का हिस्सेदार-भागीदार बनाया है। यही विश्वास और विकास का माहौल भारत विरोधी तत्वों की बेचैनी का कारण है।
नकवी ने कहा, मोदी सरकार के समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण के सफल परिणामों से परेशान कुछ लोग अल्पसंख्यकों को लेकर दुनिया के सामने तथ्यों-तर्कों और जमीनी हकीकत के विपरीत ‘झूठ के झाड़ से सच के पहाड़’ को परास्त करने का ‘पाखंडी प्रयास’ कर रहे हैं।