अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले हर किसी की चिंता बढ़ा रहे हैं।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आज एक बार फिर संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड संख्या में दर्ज किए गए हैं गुरुवार को कोरोना मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 96 हजार के पार पहुंची गई।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 96 हजार 551 नए मामले सामने आए हैं।
जबकि रिकॉर्ड 1209 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 45 लाख 62 हजार 414 हो चुकी है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 96,551 नए मामले सामने आए हैं.
इस दौरान 1,209 मरीजों की मौत हुई है।
अब देश में कुल मामलों की संख्या 45,62,415 हो गई है, जिसमें 9,43,480 सक्रिय मामले, 35,42,664 रिकवर मामले और 76,271 मौत शामिल हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,63,542 कोरोना जांच की गई है।
जबकि अभी तक 5,40,97,975 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।