ब्रेकिंग:

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 नए मामले, कुल संख्या 21 लाख के पार

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 21,53,011 तक पहुंच गया है। कुल 21,53,011 में से 6,28,747 सक्रिय मामले हैं, 14,80,884 इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि 43,379 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीते 24 घंटे में कुल 53,879 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि एक ही दिन में वायरस से जूझते हुए 861 मरीजों की जान चली गई है। सरकार ने संक्रमण की जांच के लिए पिछले 24 घंटों में 7,19,364 नमूनों का परीक्षण कराया है। 8 अगस्त तक देश में कुल 2,41,06,535 संचयी परीक्षण किए जा चुके हैं।

अब तक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद को रिपोर्ट करने वाली कुल परिचालन प्रयोगशालाएं 1,402 हैं। 940 प्रयोगशालाएं सरकारी हैं और 462 निजी हैं। कुल 1,402 प्रयोगशालाओं में से कोविड-19 के लिए रियल टाइम आरटी-पीसीआर को 713 प्रयोगशालाओं ने अपनाया है।

महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से पहले पायदान पर है। यहां मामलों की संख्या 4,90,262 तक पहुंच गई है। हालांकि खुशखबरी यह है कि बीते 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 723 तक आ गई है और राज्य में वायरस से 10,906 मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र के बाद 2,85,025 मामलों के साथ तमिलनाड़ु दूसरे नंबर पर है हालांकि राज्य में पिछले एक दिन में 727 से कम मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 6,488 लोग वायरस से ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 4,690 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें वे 119 लोग भी शामिल हैं जिनकी मौतें बीते 24 घंटे में हुई है। कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में क्रमश: एक ही दिन में 2,618, 2565, 2,488 और 1,151 मामले दर्ज किए गए हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com