अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना के नए केस में कुछ इजाफा देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1096 नए केस सामने आए हैं और 81 लोगों की मौत हुई है।
वहीं कल देश में 1 हजार 447 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव केसेस की संख्या घटकर 13 हजार 13 रह गई है। बता दें कल कोरोना के 1260 केस दर्ज किए गए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी।
Loading...