ब्रेकिंग:

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड 331 मौतें, 9987 नए मामले

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 331 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण के मामले भी हर दिन उत्तराेत्तर बढ़ने से इस अवधि में सर्वाधिक 9987 नये मामले सामने आये हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 9987 नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 266598 हो गयी जबकि इस बीमारी से 7466 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

देश में इस समय कोरोना के 129917 सक्रिय मामले हैं, जबकि 129215 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2553 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 109 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 88528 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3169 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1661 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 40975 हो गयी है।

Loading...

Check Also

मकर सक्रांति पर अखाड़ों के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने किया आस्था स्नान, महाकुम्भ में हेलिकॉप्टर से पुष्प हुई वर्षा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, महाकुम्भ नगर / लखनऊ : तीर्थराज, प्रयागराज में सनातन आस्था के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com