ब्रेकिंग:

देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 67 हजार नए मामले सामने आने की वजह से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 लाख

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 67 हजार नए मामले सामने आने की वजह से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 लाख के पास पहुंच गई। इसी दौरान, देश में 942 और लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 23,96,638 हो चुका है। इसमें अभी 6,53,622 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 16,95,982 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 47,033 लोगों की मौत हुई है। पिछले एक दिन में 66,999 कोविड 19 से संक्रमित मिले हैं।

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, अब तक 2,68,45,688 कोरोना जांचें हो चुकी हैं। इसमें से बुधवार को 8,30,391 कोरोना जांच की गई।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 147820 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 381843 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 18650 लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 90425 है। वहीं, 161425 लोग ठीक हुए हैं। इसके अलावा 2296 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के 1,100 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.48 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,153 हो गई है। राजधानी में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के 10,946 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कुल 1,33,405 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com