ब्रेकिंग:

देश में कोरोना संक्रमित मामलाेें की संख्‍या 33,610, बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोविड-19 महामारी की वजह से गुरुवार (30 अप्रैल) शाम से अब तक 67 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से गुरुवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए।

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 24,162 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।

देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”अब तक 24.90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।”

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 30 अप्रैल, गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 432 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 130 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है।

वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 197 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 39 और 56 लोगों की जान गई है।”

कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 9915 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 4082 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 3439 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com