अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस के लगातार बढते संक्रमण के कारण भारत में इसके मामलों में इजाफा हो रहा है और देशभ में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1074 हो गई है, जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 33050 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार , पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड 66 लोगों की मौत हुई है जबकि मरीजों की संख्या में 1718 का इजाफा हुआ है।
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 8324 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज देश से चला गया था।
वहीं 23651 लोगों का अब भी अस्पतालों में संक्रमण का इलाज चल रहा है।
वहीं, प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2100 के पार पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश के 78 में से 60 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं।
बुधवार को उत्तरप्रदेश में 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है जो अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा है।
इनमें आगरा में दो, मथुरा, फिरोजाबाद और बरेली में एक-एक मौत हुई।
इसी के साथ ही प्रदेश में अब तक 39 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
अब तक सबसे ज्यादा मौतें 14 मौतें आगरा में हुई हैं।
मुरादाबाद में छह, मेरठ में पांच, कानपुर में चार, फिरोजाबाद में दो, लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, अलीगढ़, श्रावस्ती बरेली और मथुरा में 1-1 कोरोना मरीजों मौत हुई है।
बुधवार देर रात तक प्रदेश में 81 नए कोविड-19 मरीज सामने आए हैं।
इनमें अकेले 29 सिर्फ आगरा के ही हैं।
इस तरह अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2134 तक पहुंच गई है।
तबलीगी जमात के अब तक 1105 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।