अशाेेेक यादव, लखनऊ।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1813 नए मामले आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है।
अगर अबतक कुल मामलों की बात करें तो 31787 हुए और अब तक 1008 लोगों की मौत हुई हैं।
वहीं इसके बीच एक अच्छी खबर ये भी है कि कोरोना वायरस का असर धीमे-धीमे कम होता जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आंकड़ों के साथ इस बात को पुख्ता किया।
केवल 0.33 फीसदी मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं और 1.5 फीसदी लोग ऑक्सीजन सपॉर्ट पर हैं।
2.34 फीसदी मरीज आईसीयू में हैं।
इससे पता चलता है कि किस तरह की सुविधा मरीजों को दी जा रही है।
महत्वपूर्ण ये है कि पिछले 3 दिनों से कोरोना वायरस पॉजिटिव केस डबलिंग और भी ज्यादा बढ़ गया है।
लॉकडाउन का एक महीने पूरे होने पर सरकार ने बताया था कि अब मामले 10 दिनों में दोगुने हो रहे हैं अब ये और भी बढ़ गया है।
आंकड़ों के मुताबिक अब केस 11.3 दिनों में दोगुने हो रहे हैं।
साफ जाहिर होता है कि कोरोना धीमे-धीमे हारता हुआ नजर आ रहा है।
पूरे विश्व में मृत्यु दर 7% के आसपास है, लेकिन भारत में मृत्यु दर लगभग 3% है।