अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस की एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4987 नए मामले सामने आए हैं और करीब 120 लोगों की मौतें हुई हैं।
रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 90927 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के कुल 90927 केसों में 53946 एक्टिव केस हैं, वहीं 34108 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1135 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 30706 हो गई है।
वहीं, यूपी में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक-एक जिलें कई संख्या के साथ कोविड 19 के मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। रविवार को लखीमपुर खीरी में एक साथ दस मामले आए।
गाजीपुर समेत पूर्वांचल के चार जिलों में 10 संक्रमित मिले है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के हापुड़ में भी दस लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। इसी तरह रामपुर में सगी बहनों समेत आठ कोरोना संक्रमित और मिले है।
प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। एक दिन में 203 मरीज सामने आए थे। इससे पहले 25 अप्रैल को सबसे ज्यादा 177 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे।इस तरह शनिवार को 21 दिन बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिलने का रिकार्ड बना।
शनिवार देर रात तक 4,258 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके थे। शनिवार को नौ कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया था। प्रदेश में अब तक 104 मौतें हो चुकी हैं। शनिवार को तीन मौतें आगरा, दो झांसी और एक-एक मौत मेरठ, नोएडा, मुरादाबाद और आजमगढ़ में हुई।
शनिवार को मिले 203 कोरोना संक्रमित मरीजों में अकेले मेरठ के ही 27 हैं। राहत की बात यह है कि शनिवार को 275 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए। अब तक 2,441 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। अब तक तबलीगी जमात के 1,251 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।