अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं रही है। लॉकडाउन के तीसरे चरण का पहला सप्ताह समाप्त होने को है, मगर कोरोना के मामलों में अभी कमी नहीं दिख रही है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3277 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 127 लोगों की मौत हुई है।
रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब बांसठ हजार यानी 62939 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2109 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के कुल 62939 केसों में 41472 एक्टिव केस हैं, वहीं 19358 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 20228 हो गई है।
वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना से शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 10 लोगों की मौत हो गई। अकेले आगरा में ही पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया। मेरठ में दो तथा अलीगढ़, ललितपुर और नोएडा में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई।
प्रदेश में कोरोना के 163 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें आगरा के ही 37 मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,373 तक पहुंच गई है।