ब्रेकिंग:

देश में कोरोना संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए मामले

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में 56 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 19.64 लाख के पार हो गई है तथा 904 लोगों की मौत से मृतकाें की संख्या 40,699 पर पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52,050 लोगों के संक्रमित होने से संक्रमितों की संख्या 19,64,537 हो गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 46,121 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 13,28,337 हो गयी है।

मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर 67.62 प्रतिशत पर पहुंच गयी है और मृत्यु दर 2.07 प्रतिशत है। नौ राज्यों में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने के बावजूद देश में सक्रिय मामले 9,257 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,95,501 हो गयी है।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 3810, आंध्र प्रदेश में 1322 और बिहार में 908 सक्रिय मामले बढ़े हैं वहीं तमिलनाडु में 968, राजस्थान में 437 और उत्तराखंड में 143 सक्रिय मामले कम हुए हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 3,810 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,46,268 हो गये तथा 334 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 16,476 हो गया। इस दौरान 6165 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,05,521 हो गयी।

देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 1322 बढ़ने से सक्रिय मामले 80,426 हो गये हैं। राज्य में अब तक 1681 लोगों की मौत हुई है तथा कुल 104354 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com