अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4970 मामले सामने आए हैं।
वहीं 134 लोगों की मौत हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब संक्रमित मरीज 1,01139 हो गए हैं। इनमें से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39,174 लोग ऐसे भी हैं, जो ठीक हो चुके हैं।
कोरोना के कुल 101139 केसों में 58802 एक्टिव केस हैं, वहीं 39174 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1249 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 35058 हो गई है।
वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4605 हो गई है। इनमें से 2783 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 118 लोगों की मौत हो चुकी है।