ब्रेकिंग:

देश में कोरोना वायरस के 34,884 नए मामले सामने, 671 लोगों की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में COVID-19 संक्रमण के 34,884 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है। इसमें  मरने वालों की संख्या 26000 पार कर चुकी है।

IMA का दावा है कि देश मे कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है जो की बहुत ही खतरनाक स्थिति की तरफ इशारा कर रहा है। हालांकि सरकार अभी सामुदायिक प्रसार की बात मानने को तैयार नहीं है। कोरोना वायरस सितंबर तक अपनी चरम सीमा पर पहुँच जाएगा।

WHO के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से एक दिन में 671 लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 26,273 हो गई। देश में इस समय 3,58,692 लोगों के संक्रमण का उपचार चल रहा है। बता दें, अभी तक 62.94 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में कोविड-19 संक्रमण के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद  के अनुसार देश में 17 जुलाई तक 1,34,33,742 कुल नमूनों की जांच की जा चुकी है। शुक्रवार को 3,61,024 नमूनों की जांच की गयी।

पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली में 26-26, गुजरात में 17, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नौ-नौ, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में आठ-आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा में पांच, झारखंड, बिहार एवं ओडिशा में चार-चार, असम एवं पुडुचेरी में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ एवं गोवा में दो-दो और केरल एवं उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com