अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग को मजबूती देने के लिए देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के 2,67,061 नमूनों की जांच हुई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,67,061 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,40,832 हो गयी।
देश में कुल 1,132 कोरोना टेस्ट लैब
देश भर में काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या लगातार बढ़ती हुई 1,132 हो गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली सूची में 13 लैब और जुड़ गये हैं।
इनमें सरकारी लैब की संख्या 805 तथा निजी लैब की 324 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 603 (सरकारी: 373 , निजी: 230) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 435 (सरकारी: 400, निजी: 35) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 94 (सरकारी: 33, निजी: 61) हैं।