नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 हजार 275 नए केस सामने आए हैं और 55 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 19 हजार 719 हो गई है।
वहीं, पंजाब के पटियाला में राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित छात्रों में हल्के लक्षण दिखे और उन्हें अलग-अलग ब्लॉक में आइसोलेशन में रखा गया है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को 10 मई तक छात्रावास खाली करने के लिए कहा गया था।