ब्रेकिंग:

देश में कोरोना की धीमी पड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 67 हजार केस दर्ज, 1241 की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 67,084 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,24,78,060 हो गयी। देश में पिछले 24 घंटे में 167882 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 4,11,80,751 हो गई है।

वहीं, इसी अवधि में 1241 लोगों की महामारी से मौत होने के बाद पूरे देश में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 5,06,520 तक पहुंच गई है। देश में बुधवार को 46,44,382 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,71,28,19,947 टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 102039 घटकर 790789 रह गई है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.86 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 96.95 प्रतिशत है। केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 25483 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 258954 रह गयी।

वहीं 47882 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6026884 हो गयी है, जबकि 227 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 60793 हो गया है। कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13172 घटकर 86847 रह गए।

इस दौरान राज्य में 20222 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7593291 हो गयी। इस महामारी से 92 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143247 हो गया। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 12530 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 77607 रह गयी है।

वहीं 16473 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3309032 हो गयी है, जबकि 28 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37837 हो गया है। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 11458 घटकर 60990 रह गयी है। इस दौरान 16749 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3811615 हो गयी है। वहीं 48 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39495 पर पहुंच गयी है।

 
Loading...

Check Also

भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर: डिम्पल यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव ने कहा है …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com