नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले चार दिन से 18 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं वहीं पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी। इस बीच देश में आज सुबह आठ बजे तक 198 करोड़ 76 लाख 59 हजार 299 टीके दिये जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में 10 लाख 21 हजार 164 टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 18,257 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 36 लाख 22 हजार 651 हो गयी है।
इससे पहले गुरुवार को दैनिक मामलों की संख्या 18,930 और शुक्रवार को 18,815 तथा शनिवार को 18,840 रही। वहीं इसके संक्रमण से अब तक पांच लाख 25 हजार 428 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी अवधि में 14,553 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या चार करोड़ 29 लाख 68 हजार 533 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले 3662 बढ़कर 1,28,690 हो गये हैं , हालांकि इनकी दर अभी 0.30 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी दर 98.50 और मृत्युदर 1.20 फीसदी है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल देश में पहले स्थान पर है। यहां अभी 28,571 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में केरल में ही सबसे अधिक 24 मरीजों की मौत हुई जिसके साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 70,132 हो गयी है।
राज्य में 3482 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा अब तक 65,71,442 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 155 बढ़कर 18,842 हो गये हैं और यह प्रदेश केरल के बाद दूसरे स्थान पर है। राज्य में 2516 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं और यहां अब तक 34,42,122 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।