अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोराेना संक्रमण के नये मामलों में दिनों-दिन हो रही वृद्धि से संक्रमितों की कुल संख्या 1.90 लाख को पार कर गई है तथा भारत सबसे अधिक प्रभावित देशाें की सूची में फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़कर सातवें स्थान पर पहुंच गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 8392 न ये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,90,535 हो गयी।
इस दौरान और 230 लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या 5394 हो गयी। स्वस्थ होने की तुलना में नये मामलों की दर अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 93,322 हो गयी है।
विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है , जहां इस महामारी से अब तक 17,90,172 लोग प्रभावित हुए हैं।
जबकि 1,04,381 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील (5.14 लाख) , रूस (4.5 लाख), ब्रिटेन(2.76 लाख) , स्पेन(2.39 लाख) , इटली(2.32) और भारत(1.90 लाख) का स्थान है।
देश में महाराष्ट्र , तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में इन चार राज्यों में पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं।