ब्रेकिंग:

देश के कोने-कोने तक पहुंचे डिजिटल प्रौद्योगिकी का लाभ- सीतारमण

गुवाहाटी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी का लाभ देश के कोने-कोने तक पहुंचे। सीतारमण ने पूर्वोत्तर राज्यों के हितधारकों के साथ बजट पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार देश में डिजिटल ढांचे को सशक्त कर विकास पर जोर दे रही है और इसके लिए भविष्योन्मुखी कदम उठा रही है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस कार्यक्रम में मौजूद रहे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने राज्य में स्टार्टअप पारिस्थितिकी विकसित करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और सिडबी ने कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में स्टार्टअप ढांचा खड़ा करने का फैसला किया है।

उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की भूमिका के विस्तार की जरूरत पर भी जोर दिया। इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बी वी कराड, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन और वित्त सचिव टी वी सोमनाथन भी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com