अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है।
यही नहीं इस गिरती हुई अर्थव्यवस्था को लेकर तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो चुके हैं।
इसी क्रम में अब कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी बड़ा बयान दिया है।
दरअसल रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है और अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाया है।
रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है, ‘आम आदमी शायद जीडीपी का वित्तीय प्रभाव तो नहीं जानता, पर यह जरूर समझता है कि मजदूरों के मुंह का निवाला छीनना जुल्म है।
लोगों का नंगे पांव चलना और बसों का खाली खड़े रहना पाप है।
मंगलयान चलाने वाले देश में एक लड़की का कई सौ किलोमीटर पिता को साइकिल पर ले जाना बेबसी है।’
इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सुरक्षा उपकरण मांगने पर डॉक्टरों के ट्विटर अकाउंट डिलीट करवा देना तानाशाही है।
जब जांच की सबसे ज्यादा जरूरत हो, तब ध्यान भटकाने के लिए दिए जलवाना और आतिशाबाजी करवाना जबरदस्ती है।
घरों में लोगों का दम तोड़ना और विशेष अस्पतालों का खाली पड़े रहना सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है।
रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि मास्क ना लगाने पर जनता का चालान काटना और नेताजी का धड़ल्ले से रैली करना अंधेर है।
नोटबंदी, जीएसटी, देशबंदी के डिजास्टर स्ट्रोक को मास्टर स्ट्रोक बताना सफेद झूठ है।
6 साल से गिरती अर्थव्यवस्था का इल्जाम भगवान पर लगाना अपराध है।
इसी अंधेर को आदमी की कमर टूटना कहते हैं।