नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में नगर निगम की तरफ से अवैध अतिक्रमण पर चलाए गए बुलडोजर और सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस पर दो हफ्ते के लिए अंतरिम रोक के आदेश के बाद अब विपक्षी दलों की तरफ से केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला जा रहा है।
कांग्रेस ने इसको लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए सवाल किया कि क्या इस देश में कानून बचा है? कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि देश चुनी हुई सरकारों से नहीं बल्कि बुलडोजर से चलाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि आप कोई भी हो कानून में अनिवार्य है कि आपका घर गिराने के लिए नोटिस देना होता है। पर अगर आप ऐसी कार्यवाई का मापदंड धर्म को बना लेंगे तो इससे निंदनीय काम कुछ और हो नहीं सकता।