अशाेक यादव, लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिये नहीं बल्कि देश और समाज के निर्माण के लिये राजनीति करती है।
सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजनाथ ने मंगलवार को कहा कि सपा, बसपा व काग्रेस पार्टियां नफरत की राजनीति करती हैं। हम राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं करते। हम राजनीति देश व समाज बनाने के लिए करते हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद 75 वर्षों में नेताओं ने जितने वादे देश की जनता से किए हैं यदि उनमें से आंशिक वादे भी पूरे कर दिये होते तो भारत दस बीस साल पहले ही दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन गया होता। कथनी और करनी में अंतर होने के कारण जनता का विश्वास नेताओं पर से समाप्त होता जा रहा है। यह विश्वसनीयता का संकट है।
इस विश्वसनीयता के संकट को भाजपा ने स्वीकार किया है। भाजपा जो कहती है उसे करके दिखाती है। उन्होंने कहा “यदि हम इस कसौटी पर खरा उतरते हैं तो हमें वोट दीजिए और यदि खरा नहीं उतरते हैं तो हमें वोट मत कीजिये” रक्षा मंत्री ने धारा 370, नागरिकता कानून, अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को रेखांकित किया और कहा कि भाजपा की सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी के चयन में कोई भेद भाव नहीं किया।