ब्रेकिंग:

देशप्रेम से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजनों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ ।“हर घर तिरंगा”और “मेरी माटी मेरा देश” के राष्ट्रव्यापी महाअभियान के अंतर्गत देशप्रेम और राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत स्वतंत्रता की गौरवशाली 77 वीं वर्षगांठ का उत्सव उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा भी पूरे मंडल पर अत्यंत उल्लास,जोश और धूमधाम के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करते हुए मनाया गया।तिरंगे की आभा से प्रकाशमान होता मंडल का चारबाग, रेलवे स्टेशन और देशप्रेम के नारों के सम्मिलित स्वरों से गुंजायमान लखनऊ के चारबाग, रेलवे स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल मुख्य अतिथि के रूप में एवम अध्यक्षा,महिला कल्याण संगठन,उत्तर रेलवे,लखनऊ,श्रीमती कविता थपल्याल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण करके एवम सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। तदोपरांत आर.पी.एफ. की परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई तथा मंडल रेल प्रबंधक ने गारद का निरीक्षण किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक तथा अध्यक्षा,महिला कल्याण संगठन द्वारा शांति के प्रतीक कबूतरों एवम तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया।कार्यक्रम के अगले चरण में मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंडल की उपलब्धियों एवम कीर्तिमानों से सभी को अवगत कराते हुए मंडल के प्रत्येक रेलकर्मी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने आजादी के सभी अमर बलिदानियों और सेनानियों के प्रति कृतज्ञ नमन करते हुए उनके अदम्य शौर्य,पराक्रम एवम अद्भुत गुणों का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अगले दौर में मंडल के सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत एवं मंडल की स्काउट एवं गाइड द्वारा देशप्रेम पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुई तथा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी रेलकर्मियों को “मेरी माटी मेरा देश” की पंच प्रण शपथ दिलाई गई। स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर आयोजित आज के इस विशेष समारोह में मंडल के समस्त अधिकारीगण एवम उनके पारिवारिक सदस्य,रेलवे की यूनियनों एवम मान्यता प्राप्त एसोसिएशनों के पदाधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल की बटालियन,स्काउट एवं गाइड,मंडलीय खिलाड़ियों सहित बड़ी संख्या में अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com