अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, अध्यक्ष बैडमिन्टन एसोसिएशन उ0प्र0, उपाध्यक्ष बैडमिन्टन एसोसिएशन आफ इण्डिया विराज सागर दास ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। विराज सागर दास ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है। उन्होने कहा कि देवों के देव महादेव जनमानस में सर्वमान्य रूप से पूजे जाते हैं। पर्व व त्योहार हमारी परम्परा और राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं। भारत समेत पूरे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ज्योतिर्लिंग राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं।
देवों के देव महादेव ज्योतिर्लिंग राष्ट्रीय एकता के प्रतीक – विराज सागर दास
Loading...