ब्रेकिंग:

देवरिया जनपद में सलेमपुर कोतवाली के पास निजी विद्यालय के शिक्षक की गोली मारकर हत्या

अशाेक यादव, लखनऊ। देवरिया जनपद में सलेमपुर कोतवाली के ग्राम पड़री तिवारी के पास निजी विद्यालय के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। एसपी डा. श्रीपति मिश्र समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की। घटना के पर्दाफाश के लिए एसओजी को लगाया गया है।

खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री बनमाली निवासी राम बालक चौहान उम्र 28 वर्ष बरडीहा में निजी विद्यालय में शिक्षक था। रविवार की देर शाम मोबाइल पर फोन आने के बाद वह सलेमपुर की तरफ बाइक से चला गया, लेकिन पूरी रात लौट कर घर नहीं आया। परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

सोमवार की सुबह उसका शव पड़री तिवारी के पास बाइक पर देखा गया। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। दो खाली कारतूस भी मौके से बरामद हुए हैं। एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने कहा कि घटना के पर्दाफाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं आई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

राम बालक घर में पिता के साथ अकेले रहते थे। उसकी मां का एक साल पहले ही देहांत हो गया जबकि छोटा भाई गुड्डू इलाहाबाद में रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी करता है।

Loading...

Check Also

बी०एस०एफ० महिला राफ्टिंग दल को बोट क्लब, कानपुर आज करेगा पलेग ऑफ

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, कानपुर । सीमा सुरक्षा बल (BSF) व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com